जालंधर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 फरवरी से पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं. चुनाव से पहले उनका यह दौरा जहां पंजाब में चुनावी बयार बहाएगा, वहीं सभी की नजरें उनकी दहाड़ पर अरविंद टिकी रहेगी.


पंजाब दौरे का आगाज आज एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना से किया जाएगा. खन्ना महारैली से केजरीवाल ‘घर-घर राशन’ स्कीम की शरूआत करेंगे. यह मोदी की गारंटी के जवाब में केजरीवाल भगवंत मान की गारंटी का जवाब है. 11 फरवरी को उनकी माझा के तरनतारण में रैली होगी. लोकसभा चुनाव से पहले उनका पंजाब का यह पहला दौरा है. पंजाब में कांग्रेस गठबंधन से किनारा करने का ऐलान करने के बाद केजरीवाल का यह अहम दौरा माना जा रहा है.

गौर हो कि राज्य में 13 लोकसभा सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अगुवाई में 10 सीटें जीती थीं. उस समय पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार थी. अब पंजाब में आप की सीएम भगवंत सिंह मान के केजरीवाल नेतृत्व में सरकार है और लगातार इंडिया गठबंधन लेकर अटकलें लगती रही हैं, जिसके चलते कांग्रेस व आप के वर्कर भी खामोश हो गए थे. अब इंडिया की गोवा मीटिंग के बाद आप ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और पंजाब में लगभग गठबंधन की संभावाएं खत्म कर दी हैं. केजरीवाल का यह दौरा पंजाब की राजनीति में आप की हुंकार तथा चुनाव की गंभीरता भी दिखाएगा.