चंडीगढ़। पंजाब के चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इस बात का एलान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के खन्ना में आयोजित आमसभा में किया. इसके साथ पंजाब में कांग्रेस के साथ मिलकर आप के चुनाव लड़ने की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई. इसे भी पढ़ें : ‘मैं आपसे न्याय की मांग करती हूं’, न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी को पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने लिखा खुला खत…
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कि आज, मैं फिर से हाथ जोड़कर आपका आशीर्वाद चाहता हूं. दो महीने बाद लोकसभा चुनाव होंगे. पंजाब में 13 (लोकसभा) सीटें हैं, और एक चंडीगढ़ है. आम आदमी पार्टी इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जिस तरह आपने दो साल पहले हमें आशीर्वाद दिया था, उसी तरह झाड़ू का बटन दबाकर आप को 14 की 14 सीटों पर जिताएं.
इसे भी पढ़ें : OMG! सारनाथ एक्सप्रेस में RPSF जवान से चली गोली, मौत और एक यात्री घायल
केजरीवाल की घोषणा के साथ ही पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन के आसार खत्म नजर आ रहे हैं. पहले ही दोनों दलों में संभावित समझौते को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. पंजाब कांग्रेस इस मुद्दे पर दो फाड़ में बंटी हुई है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी कांग्रेस के साथ समझौते के लिए तैयार नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में केजरीवाल ने एक और राज्य में INDIA गठबंधन के टूटने का एलान कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक