नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए शनिवार को फैसला करेगी. आप राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक शनिवार को होगी, जहां पार्टी यह तय करेगी कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन देगी- एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू या संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा.

AAP के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के साथ, लोकसभा में पार्टी की संख्या शून्य हो गई है. हालांकि, दिल्ली में 62 और पंजाब में 92 विधायकों के साथ आप के राज्यसभा में 10 सदस्य हैं.

विपक्षी दलों की बैठक से किनारा कर चुकी है आप

आप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए आयोजित विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक से किनारा किया था.
राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने हैं, क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 91वें एपीसोड के लिए लोगों से मांगे सुझाव, प्रसारण का हिस्सा बन सकता है आपका आइडिया