आम आदमी पार्टी (AAP) आज पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनावों के लिए रणनीति बनाएगी। चुनावों को लेकर AAP की यह पहली अहम बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में होगी।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक और राज्य अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सभी जिलों की स्क्रीनिंग समितियों के सदस्यों को भी बैठक में बुलाया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले AAP का लक्ष्य बड़ी जीत हासिल करना पार्टी का प्रयास है कि चुनावों में अच्छे उम्मीदवार उतारकर बड़ी जीत हासिल की जाए, जिससे दिल्ली चुनावों से पहले पार्टी को प्रोत्साहन मिल सके।

AAP आज पांच मुख्य बिंदुओं पर रणनीति बनाएगी :

– स्थानीय समस्याओं पर ध्यान
– युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता
– सोशल मीडिया पर सक्रियता
– सरकार विरोधी लहर कम
– विश्वसनीय उम्मीदवारों का चयन