लखनऊ. आम आदमी पार्टी प्रदेश (आप) अपने सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर 21 नवंबर से एक माह तक व्यापक अभियान चलाएगी. 25 लाख घरों तक इसके लिए पैंफलेट पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें उनकी गिरफ्तारी का कारण बताया गया है. सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी क्यों के नाम से यह अभियान चलेगा.

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी. उन्होंने कहा कि संजय सिंह की मुहिम को पार्टी आगे बढ़ाएगी. दुर्भावना के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई. किसान, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने सवाल पूछा था. इन्हीं सवालों को लेकर पार्टी गांव-गांव, घर-घर तक जायेगी. पहले चरण में 25 लाख घरों तक जाएंगे. सभी स्तर के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश की जा रही है. सवाल उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन हुआ कुछ नहीं. लोकतंत्र बचाने के लिए यूपी में 8 स्थानों पर सभी होगी. पहली सभा 23 नवंबर को मुरादाबाद में होगी. इसमें व अन्य सभाओं में भी दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से प्रयागराज तक दौड़ेगी वंदेभारत, रेलवे बोर्ड ने दी विस्तार की मंजूरी

साथ ही सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी में संगठन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. हर जाति और वर्ग लोगों से संपर्क किया जा रहा है. जिला, विधान सभा, ब्लॉक व गांव स्तर की कमेटी 30 नवंबर तक घोषित कर दी जाएगी. जल्द ही प्रदेश कमेटी भी घोषित करेंगे.