राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आप ने ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आप ने इसकी शिकायत भोपाल कलेक्टर से की है।

आप के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि निजी डिस्ट्रीब्यूटर ड्रग इंस्पेक्टर की मदद से गड़बड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को 150 में से 86 इंजेक्शन ड्रिस्ट्रीब्यूटर ने बैकडोर से दिया है। 16 लोगों को लाइन में लगवाकर 64 इंजेक्शन दिए। जबकि शेष इंजेक्शन का गोलमाल है। उन्होंने ट्वीट कर कलेक्टर की गई शिकायत का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ब्लेकफंगस की दवा मे गोलमाल रात मे 3 बजे मरीज के परिजनो को घर पर बुला कर बेचे जा रहे है इंजेक्शन की परिवारो मे बच्चीया लेने जाती है इंजेक्शन किसी घटना दुर्घटना की जवाबदारी कोन लेने को तैयार है।”

इसे भी पढ़ें ः यूज पीपीई किट को धोकर बाजार में खपाने का खेल, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची जांच टीम