CG News : रायपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा की आज से शुरूआत होने जा रही है. इस यात्रा का लक्ष्य प्रदेश के 11,664 ग्राम पंचायतों और 20 हजार से अधिक गांवों तक पहुंच बनाना है. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर 400 से अधिक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.


आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पिछले 2 महीनों के दौरान पार्टी की लगातार मैराथन बैठक हुई. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक और सहप्रभारी मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन पर पार्टी के संगठनात्मक संरचना के अनुरूप पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
प्रदेश में नए रूप में नजर आएगी आप : उत्तम जायसवाल
उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित है, लेकिन हमारे पदाधिकारी इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे है. इस यात्रा के बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ एक नए रूप में प्रदेश की जनता के सामने खड़ी नजर आएगी. प्रदेश में इस यात्रा की तैयारी को लेकर लोकसभा और जिला स्तर पर महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें की गई है. विधानसभा स्तर एवं बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए रणनीतिक योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


