Municipal Corporation of Delhi: नई दिल्ली. आज हुए दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में आप के मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर कैंडिडेट मोहम्मद इकबाल ने निर्विरोध जीत हासिल की. दरअसल वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया गया. बीजेपी के ऐसा करने के बाद यह तय हो गया कि आप कैंडिडेट्स शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल ही दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर बनेंगे.
सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई. दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.’ आपको बता दें कि शैली और एले ने लगातार दूसरी बार मेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2007-09 के कार्यकाल के दौरान आरती मेहरा और दिव्य जायसवाल ने ये रिकॉर्ड बनाया था.
बीजेपी ने लिए नाम वापस
बीजेपी की मेयर पद उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, ‘सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय किसी तरह से केवल सत्ता करना नहीं है. पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टैंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा, लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है. स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के खिलाफ डेट पर डेट लिए जा रहे हैं. इसलिए जब तक बाकी की संवैधानिक प्रक्रिया नहीं पूरी होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, मैं अपना नाम वापस लेती हूं.’ इस ऐलान के बाद बीजेपी की डिप्टी मेयर उम्मीदवार सोनी पांडेय ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया.’