शिवा यादव, सुकमा। कोरोना महामारी के दौर में आम लोगों को जागरूक करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली एक 4 साल की मासूम बच्ची से सुकमा एसपी शलभ सिन्हा खासे प्रभावित हुए हैं. उन्होंने अपने दफ्तर में बुला बच्ची का सम्मान कर हौसला बढ़ाया है.

दरअसल, सुकमा की रहने वाली बच्ची आराध्या चांडक की एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वह फोर्स की यूनिफार्म पहने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते हुए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती दिख रही हैं.

आराध्या का यह वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उनके इस जज़्बे की सराहना कर रहा है. कोरोना वारियर्स के रूप में उभरी आराध्या के इस कार्य के सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया के जरिये जब एसपी को आराध्या की इस पहल के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने दफ्तर में बुलाकर बच्ची का सम्मान किया.

इस दौरान एसपी ने मासूम आराध्या की हौसला अफजाई की और अपनी कुर्सी में भी बिठाया. एसपी ने बच्ची का सम्मान करते हुए एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने आराध्या के कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं आराध्या ने एसपी से मुलाकात के दौरान उन्हें मास्क देकर आशीर्वाद प्राप्त किया.

देखिये वीडियो-