संदीप शर्मा, विदिशा। दीपावली का त्योहार जहां खुशियां बांटने का प्रतीक है, वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में किसानों का एक अनोखा और दिल दहला देने वाला प्रदर्शन सामने आया है। यहां खाद की किल्लत से त्रस्त किसानों ने दीपावली के पावन अवसर पर खाद की बोरी को ही भगवान मान लिया और उसकी पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी बेबसी को दर्शाता है, बल्कि सरकार के खाद वितरण तंत्र पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।
READ MORE: Mahakal Lok News: बाबा महाकाल का अपना बैंड और मजबूत करेगा आपकी भक्ति, उपवास वालों को आध्यात्मिक शक्ति देगा श्री अन्न का प्रसाद
विदिशा जिले का सिरोंज क्षेत्र, जहां हरी-भरी खेतों के बीच किसान साल भर मेहनत रोटी कमाते हैं। लेकिन इस बार खाद की भारी कमी ने उनकी कमर तोड़ दी है। दीपावली के दिन, जब पूरा देश रोशनी और समृद्धि की कामना कर रहा था, सिरोंज के किसानों ने एक खाद की बोरी को मंदिर में स्थापित कर उसकी पूजा की। फूल, अगरबत्ती, दीप जलाकर आरती करते हुए उन्होंने अपना रोष जताया। उनका कहना है, “खाद न मिलने से फसलें मुरझा रही हैं, और हमारी मेहनत पर पानी फिर रहा है।
READ MORE: एक ही फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी: किराए के मकान में फांसी लगाकर दी जान, वारदात से मची सनसनी
आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब सिरोंज के किसानों ने खाद की कमी पर अनोखे तरीके से विरोध जताया हो। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक किसान ने अपने शरीर पर खाद की बोरी लपेट ली और सिरोंज के एसडीएम कार्यालय पहुंच गया। वहां उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई कि खाद उपलब्ध कराई जाए। लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा। आए दिन ऐसे टोटके और प्रदर्शन सामने आते रहते हैं – कभी एसडीएम कोर्ट में धरना, तो कभी सड़कों पर रैलियां। किसानों का आरोप है कि सरकारी कोटे में खाद कम आ रही है, और ब्लैक मार्केट में बोरी के भाव आसमान छू रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें