गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ शादी कर लिया है. शादी के बाद आरती सिंह (Aarti Singh) पहली बार पति दीपक के साथ कहीं घूमने के लिएनिकल गई हैं. एक्ट्रेस ने कश्मीर से वकेशन का वीडियो शेयर किया है. कश्मीर की वादियों पर ये कपल रोमांस करता नजर आ रहा हैं.

पति संग हनीमून पर आरती

बता दें कि आरती सिंह (Aarti Singh) ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. शादी के बाद दोनों का ये पहला वकेशन है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्यार भरे रोमांटिक वीडियो में आरती कभी दीपक का हाथ थामे नजर आईं, तो कभी उन्हें बाहों में भरते देखा गया है. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

लिखा ये कैप्शन

ठंड की वजह से एक्ट्रेस और उनके पति खूब सारे वूलन कपड़े पहने दिख रहे हैं. एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘हम लोगों का पहला हॉलीडे. बहुत ही खूबसूरत और मैं एक बच्चे की तरह बहुत ज्यादा खुश हूं. कश्मीर बहुत सुंदर है और ये और ज्यादा खूबसूरत हो गया है क्योंकि तुम साथ में हो.’ Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

लगातार शेयर कर रहीं वेडिंग फंक्शन फोटोज

आरती सिंह (Aarti Singh) शादी के बाद से लगातार अपनी और दीपक की फोटोज शेयर कर रही हैं. कभी आरती मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर करती हैं तो कभी संगीत सेरेमनी की. इन फोटोज पर फैंस भर-भरके प्यार उड़ेल रहे हैं. इस शादी को लेकर आरती काफी ज्यादा एक्साइटेड थीं. यहां तक कि आरती के चीची मामा गोविंदा भी इस शादी में इन न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.