दिल्ली। मध्यप्रदेश की चर्चित राजनीतिक हस्ती और कंप्यूटर बाबा के नाम से विख्यात नामदेव दास त्यागी के सरकारी जमीन पर बने आश्रम को आज सुबह ढहा दिया गया।
दरअसल कांग्रेस से नजदीकियों के चलते कंप्यूटर बाबा मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को पसंद नहीं थे। अब सरकार ने मौका पाते ही बाबा के अवैध कब्जा कर बने आश्रम को गिरा दिया। इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को जेल भेज दिया। अभी कार्रवाई चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि बाबा को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी दिए हए थे। अर्थदंड के अलावा शासकीय भूमि से बेदखल करने का आदेश भी पारित किया गया था। बाबा ने 46 एकड़ जमीन में से तीन एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिया था। मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई बताया है।
गौरतलब है कि इंदौर के जम्बूड़ी हप्सी गांव में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने 46 एकड़ जमीन में से तीन एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके घर बना लिया था। मामला गरमाने पर पिछले दिनों राजस्व विभाग ने इसकी जांच की। इसमें खुलासे के बाद कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कब्जा हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।