AB de Villiers, All Time IPL XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स कई बार कह चुके हैं कि IPL ने उनके करियर को एक नया आयाम दिया. यहां उन्हें वो प्यार मिला जो शायद किसी और लीग में नहीं मिलता. इस दिग्गज ने आईपीएल को 2021 में अलविदा कह दिया था. रिटायर होने के 4 साल बाद उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11 चुनी है
AB de Villiers, All Time IPL XI: साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल को 18 सीजन पूरे हो चुके हैं. 2026 में 19वां सीजन होगा. IPL का इतिहास कई महान खिलाड़ियों से भरा पड़ा है, लेकिन जब इन्हीं दिग्गजों में से कोई एक अपनी ऑल-टाइम IPL XI चुनता है, तो उसका नजरिया न सिर्फ दिलचस्प होता है, बल्कि वो उस लीग से उसके जुड़ाव और प्यार को भी दिखाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है जब AB de Villiers यानी ‘मिस्टर 360 ने IPL की सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI चुनी.
AB de Villiers ने सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए मैच जिताने वाले शानदार प्रदर्शन किए. वो IPL की पहचान बन चुके खिलाड़ियों में से एक हैं. RCB के फैंस के लिए वो सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं. IPL में अपने करियर के दौरान उन्होंने 170 पारियों में 5162 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट रहा 151.69 यानी वो हर बार गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. आइए जानते हैं उन्होंने अपनी बेस्ट 11 में किन-किन को रखा है.
रोहित शर्मा और मैथ्यू हेडन ओपनर
रोहित शर्मा IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके जैसा घातक ओपनर हर कप्तान अपनी टीम में चाहेगा. वहीं एबी ने दूसरे ओपनर के तौर पर मैथ्यू हेडन को चुना है, जिन्होंने अपने छोटे से IPL करियर में अपनी आक्रामक बैटिंग से गेंदबाजों को दहला दिया था.
नंबर-3 पर विराट कोहली
एबी और विराट की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों बढ़िया क्रिकेटर भी हैं. आईपीएल में सालों तक आरसीबी के लिए दिल और धड़कन रहे हैं. एबी ने नंबर 3 पर अपने जिगरी विराट को रखा है, जो इस लीग के टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 8661 रन बनाकर IPL के इतिहास में खुद को टॉप पर रखा है. कोहली किसी भी टीम के खिलाफ अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में है पावर हिटिंग की गारंटी
ABD ने मिडिल ऑर्डर में खुद को, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रखा है. सूर्यकुमार की 360 डिग्री हिटिंग और हार्दिक की ऑलराउंड क्षमता इस लाइनअप को और भी घातक बनाती है. विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिली है. वो IPL के सबसे शांत और सबसे बड़े फिनिशर में से एक हैं. मतलब ये कि गेंदबाजों को बचने का कोई चांस नहीं है.
गेंदबाजी में अनुभव और आग दिखी
एबी ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को दी गई है. वहीं स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और डेनियल वेटोरी को जगह मिली है, जिन्होंने अलग-अलग समय में अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी भूमिका निभाई है.
सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को जगह नहीं
सुरेश रैना को इस 11 में जगह नहीं है, जो इस लीग के स्टार बैटर रहे हैं. उन्होंने चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. 205 मैचों में रैना ने 1 शक और 39 अर्धशतकों के दम पर 5528 रन बनाए थे, जबकि क्रिस गेल को भी जगह नहीं है, जो एबी के खास दोस्त भी हैं और आरसीबी के लिए सालों तक उनके साथ खेले. 142 मैचों में उनके नाम 3333 रन हैं. गेल ने 6 शतक और 31 फिफ्टी जमाई थीं.
AB de Villiers की ऑल-टाइम IPL XI
रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल वेटोरी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें