Sports Desk. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर फ्रेंचाइजी (RCB) के लिए वर्षों तक साथ में खेला है. मैदान हो या फिर सोशल मीडिया दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हुए दिख जाते हैं. अब मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने कोहली को एक सुझाव दिया है. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कोहली से एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने को कहा है. डिविलियर्स का मानना है कि कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं.
बता दें कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप की तैयारी शुरू कर दी है. श्रीलंका रवाना होने से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी का अभ्यास कैंप बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में चल रहा है. स्टार बल्लेबाज कोहली, कप्तान रोहित, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल जैसे शीर्ष बल्लेबाजों ने पहले दिन नेट पर दो घंटे के करीब बल्लेबाजी की. भारतीय टीम का पहला मैच दो सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेला जाएगा. कागजों पर भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है लेकिन चौथे नंबर के लिए उपयुक्त खिलाड़ी को लेकर चर्चा जारी है. इस समस्या को देखते हुए डिविलियर्स ने कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली पारी को चला सकते हैं, मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी भूमिका को निभा सकते हैं. मुझे नहीं पता कि वह ऐसा करेगा या नहीं.
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय बल्लेबाजी को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट हैं. तीसरे नंबर पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए कोहली चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट ने कहा कि हम अभी तक यही बात कर रहे हैं कि भारतीय टीम के लिए चौथे नंबर पर किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. मैंने सुना है कि कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए. उन्होंने माना कि कोहली तीसरे नंबर की पोजीशन को छोड़ने को प्राथमिकता नहीं देंगे क्योंकि इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक इस पोजीशन पर शानदार सफलता हासिल की है लेकिन उन्हें टीम की जरुरत के हिसाब से नई भूमिका निभाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें