Sports News. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने क्रिकेट मैदान पर कई ऐसे शॉट्स लगाएं जिसे खेलना आज के बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया और अपने अनूठे शॉट्स से भारतीय प्रशंसकों के दिल में हमेशा के लिए जगह बना ली. IPL में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन एक ऐसा कीर्तिमान भी है जिसे तोड़ पाना दूसरे बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खिर साबित होगा.
दरअसल, डिविलियर्स ने IPL में 150 की स्ट्राइक रेट से 300 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा एक नहीं कई बार किया है जो दूसरे बल्लेबाजों की पहुंच से कोसों दूर है. उन्होंने आठ सीजन में 150 की स्ट्राइरेट से कम से कम 300 रन बनाए हैं. वह सबसे अधिक बार 150 की स्ट्राइक रेट से 300 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड के आस पास कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है.
बता दें कि, मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स के बाद वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत और आंद्रे रसेल का नाम आता है जिन्होंने चार सीजन में 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. सहवाग और गेल इस लीग से रिटायर हो चुके हैं. वहीं, कार एक्सीडेंट में घायल होने के कारण पंत इस सीजन IPL में नहीं खेलेंगे. रसेल की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही है. ऐसे में डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड निकट भविष्य में टूटता नहीं दिख रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक