स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 world cup) के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव ने ‘360 डिग्री’ बल्लेबाज के तौर पर एबी डिविलियर्स से अपनी तुलना को अपरिपक्व कहा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने इसे उचित करार दिया. क्रिकेट के मैदान में हर तरफ शॉट लगाने की काबिलियत के कारण डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के उपनाम से जाना जाता है.
सूर्यकुमार ने मौजूदा विश्व कप के पांच मैचों में 225 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा है. उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की अपनी क्षमता से विशेषज्ञों और प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया है.
भारतीय खिलाड़ी ने ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के तमगे को खारिज किया
इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी मन मुताबिक रन बटोरे. सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में ऐसी ही पारी खेली थी. डिविलियर्स से अपनी तुलना को खारिज करते हुए सूर्यकुमार ने कहा था कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ जैसे तमगे का हकदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि मैं सूर्यकुमार के लिए बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत लंबा सफर तय कर चुका है. मुझे उम्मीद नहीं थी की वह इतना बेहतर करेगा.
खुद से तुलना पर खुश हैं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
डिविलियर्स ने कहा कि वह शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद गेंदबाजों पर दबदबा बनाता है. यह देखना दिलचस्प है और उसका भविष्य शानदार है. डिविलियर्स ने सूर्यकुमार की तुलना खुद से करने पर कहा कि हां, वह मेरी तरह ही खेलता है. उसे सिर्फ अपने प्रदर्शन में निरंतरता पर ध्यान देना होगा. उसे अगले 5-10 वर्ष तक ऐसा ही करना होगा.
इसे भी पढ़ें :
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख