
AB De Villiers century in 28 balls: एबी डिविलियर्स को प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़े काफी वक्त बीत चुका है लेकिन अब भी उनके बल्ले की धार खत्म नहीं हुई है.इस दिग्गज ने लंबे समय बाद मैदान में वापसी करते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया.
AB De Villiers century in 28 balls: 9 मार्च के दिन क्रिकेट का रोमांच है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल चल रहा है. टीम इंडिया फाइनल में 252 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है. इस बीच एबी डिविलियर्स अचानक चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने मैदान पर वापसी की और धमाकेदार शतक ठोक दिया. डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया. उनके बल्ले से 15 छक्के निकले. गौर करने वाली बात ये रही कि इस पारी में एक भी चौका नहीं आया.
साउथ अफ्रीका में खेले गए एक चैरिटी मैच में डिविलियर्स ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोक दिया. उनकी पारी में 15 छक्के शामिल थे. डिविलियर्स ने कुल 101 रन बनाए. यह मुकाबला सिर्फ 15 ओवर का था, जिसमें डिविलियर्स ने अपनी धमाकेदार पारी से फैंस को रोमांचित कर दिया. उन्होंने यह पारी टाइटंस लीजेंड्स के लिए खेली.
31 गेंदों पर ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोका था शतक
एबी डिविलियर्स क्रिकेट इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने साल 2015 में सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ा था, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे। उस मैच में उन्होंने कुल 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे.
एबी डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा रहा?
दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं. वो साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाजों में शुमार रहे. मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर इस खिलडा़ी ने टेस्ट क्रिकेट के 114 मैचों में 22 शतक और 46 अर्धशतक के साथ 8,765 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 278* रन है.
एबी डिविलियर्स का वनडे और टी20 करियर
एबी डिविलियर्स ने वनडे और टी20 क्रिकेट में भी जलवा दिखाया. उन्होंने वनडे के 228 मैचों में उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक के साथ 9,577 रन बनाए. बेस्ट स्कोर 176 रन है. वहीं T20 के 78 मैचों में 1,672 रन बनाए, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें