एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी को लेकर हो रही है, वह हैं श्रेयस अय्यर। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ हैरान हैं। खुद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी उनके चयन न होने पर कोई ठोस कारण नहीं बता पाए। अब इस पूरे मामले पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है।

“किसी को नहीं पता, बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है” – एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस का टीम से बाहर होना उन्हें भी चौंकाने वाला लगा। उन्होंने कहा – “मैं टीम देख रहा था और सोच रहा था कि आखिर श्रेयस कहां फिट हो सकते हैं। मुझे लगता है कि इस फैसले से सबसे ज्यादा निराश वही होंगे। पिछले कुछ सालों से उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वह अब परिपक्व खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने लीडरशिप के गुण भी दिखाए हैं। लेकिन सच कहूं तो कोई नहीं जानता कि चयनकर्ताओं के बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है – न हमें और न ही खुद श्रेयस को।”

“कभी-कभी फैसला 50-50 पर टिका होता है”

डिविलियर्स ने आगे कहा कि कई बार चयन के समय दो खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला होता है और ऐसे में निर्णय बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा- “जब भी 50-50 की स्थिति आती है तो मैं ऐसे खिलाड़ी को प्राथमिकता देता हूं जो मैदान से बाहर भी टीम के लिए माहौल सकारात्मक बना सके। शायद यही वजह रही हो, हालांकि मैं सिर्फ अनुमान ही लगा सकता हूं। एक दिन असली वजह सामने आएगी और तब हमें समझ आएगा कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिल पाई।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H