स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कहीं भी कुछ भी हो सकता है. इस खेल में कुछ भी पता नहीं होता है और यही इस खेल को और रोमांचक बनाता है।क्रिकेट के इस खेल को कुछ खिलाड़ी भी अपने खेल से रोचक बना देते हैं, एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करते हैं तो मैदान में कुछ भी संभव होता है, इसीलिए तो एबी डिविलियर्स को 360 डिग्री का बल्लेबाज कहा जाता है। हलांकि एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और साउथ अफ्रीका की टीम से अब नहीं खेलते हैं, लेकिन अभी हाल ही में आईपीएल के दौरान उनके बल्लेबाजी का रोमांच देखने को मिला था।
एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनकी बल्लेबाजी, फील्डिंग सबकुछ क्रिकेट को बहुत खास बना देती है, क्रिकेट में नए-नए फैंस जोड़ती है और अब एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर एक बड़ी शर्त रख दी है।
एबी डिविलियर्स ने एक शो में इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो 2023 का वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे और एक बार फिर से साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी करेंगे लेकिन उसके लिए एक खास शर्त रखी है कि जब एम एस धोनी 2023 वर्ल्ड कप खेलेंगे तो वो भी उस वर्ल्ड कप में खेलना चाहेंगे।
गौरतलब है कि पारिवारिक कारणों से एबी डिविलियर्स ने 35 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तो वहीं एम एस धोनी 37 की उम्र में टीम इंडिया से खेल रहे हैं, और अगर माही 2023 का वर्ल्ड कप भी खेलते हैं तो वो 41 के हो जाएंगे जबकि एबी डिविलियर्स 39 साल के।