सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना को सरकार ने विस्तार दिया है. योजना के तहत अब किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी और ब्रेन एंजियोग्राफी के अलावा हृदय रोग, रीढ़ की जटिल सर्जरी व रक्त विकारों से संबंधित नए पैकेजों के साथ कई हाई-एंड दवाइयां भी शामिल की गईं हैं. यही नहीं सामान्य, एचडीयू और आईसीयू बेड्स की दरों के अलावा करीब 800 पैकेजों की दरों में संशोधन किया गया है. इसे भी पढ़ें : BREAKING: गुजरात में चुनाव का एलान, दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर होगा मतदान, हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे नतीजे…
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के पैकेजों की दर संशोधित करने और नए पैकेजों को शामिल करने समय-समय पर नेशनल हेल्थ एजेंसी को प्रस्ताव भेजे थे. करीब 800 पैकेजों की दरों में संशोधन किया गया है. योजना में नए पैकेजों और हाई-एंड दवाइयों को शामिल किए जाने तथा पुराने पैकेजों की दरों में बढ़ोतरी से योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल मरीजों को ज्यादा चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकेंगे. इससे मरीजों को अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के इलाज के दौरान खुद का पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत इलाज का दायरा बढ़ाते हुए क्रोनिक रीनल फेल्योर (Chronic Renal Failure) के रोगियों के लिए की जाने वाली कंटिन्युअस एम्बुलेटरी पेरिटोनियल डायलिसिस (CAPD – Continuous Ambulatory Peritoneal Dialysis) का नया पैकेज जोड़ा गया है. सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित इस पैकेज के तहत शासकीय चिकित्सालयों या निजी क्षेत्र के नेफ्रोलॉजिस्ट कैथेटर इन्सर्जन (Catheter Insertion) के लिए मरीज को रायपुर स्थित डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल या एम्स (AIIMS) रिफर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : ओडिशा सीमा चेकपोस्ट में अव्यवस्था : कहीं कर्मचारी ड्यूटी से नदारद तो कहीं बैठने की व्यवस्था भी नहीं
मरीज चिन्हांकित शासकीय चिकित्सालयों से महीने भर के लिए सीएपीडी बैग प्राप्त कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मिलकर यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे. एक महीने के सीएपीडी बैग के लिए 22 हजार रुपए का पैकेज निर्धारित किया गया है
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में शासकीय और पंजीकृत निजी अस्पतालों में इम्युनोसप्रेसिव उपचार (Immunosuppressive Treatment) सहित रेनल/किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी (Renal/Kidney Transplant Surgery) को भी शामिल किया गया है. इस पैकेज के अंतर्गत मरीजों को डोनर नेफ्रेक्टोमी (Donor Nephrectomy) और ट्रांसप्लांट सर्जरी के साथ ही ट्रांसप्लांट के बाद एक साल तक ली जाने वाली जरूरी दवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
हाई-एंड दवाएं जैसे इम्युनोग्लोबुलिन फॉर गुइलेन बरे सिंड्रोम (Immunoglobulin for Guillain Barre Syndrome), कावासाकी (Kawasaki), एल्ब्यूमिन फॉर बर्न्स (Albumin for Burns), नेफ्रोटिक सिंड्रोम (Nephrotic Syndrome) या अन्य सूचीबद्ध हाइपोप्रोटीनेमिया (Hypoproteinemia) को भी योजना में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, TI समेत कई लोग घायल
क्रोनिक रीनल फेल्योर के मरीजों में विफल एवी फिस्टुला (failed AV fistula) की स्थिति में डायलिसिस के लिए जरूरी प्रोसिजर टनल्ड कैथेटर (Tunnelled Catheter) को भी योजना के पैकेज में शामिल किया गया है. इनके साथ ही डीएसए (ब्रेन एंजियोग्राफी), हृदय रोग, रीढ़ की जटिल सर्जरी और कुछ रक्त विकारों के इलाज को भी योजना के तहत उपलब्ध कराए जाने वाले इलाजों में शामिल किया गया है.
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निजी अस्पतालों द्वारा लंबे समय से जनरल मेडिसीन और पीडियाट्रिक्स में उपचार की दरों को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी. इसे दृष्टिगत रखते हुए अलग-अलग श्रेणियों में अस्पताल बेड्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है. सामान्य वार्डों में बेड की दर को 1500 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 2100 रुपए, एचडीयू में दो हजार रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू में 2500 रुपए से बढ़ाकर 8500 रुपए और वेंटिलेटर सुविधा वाले आईसीयू में 4500 रुपए रोजाना की दर को बढ़ाकर नौ हजार रुपए किया गया है.
इसे भी पढ़ें : अब अबला नहीं नारी… CRPF के इतिहास में जुड़ा सुनहरा अध्याय, दो महिला अधिकारियों को बनाया गया IG…
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने एक्युट (Acute) और क्रोनिक (Chronic) दोनों तरह की हीमोडायलिसिस (Haemodialysis) की दर में भी वृद्धि की है. इसकी दर को 1500 रुपए प्रति सत्र (Session) से बढ़ाकर 2200 रूपए किया गया है. इस पैकेज की दर में वृद्धि से मरीजों की समुचित जांच और उपयोगी इंजेक्शन एरिथ्रोपोइटिन (Erythropoietin) की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.
योजना के तहत पैकेज की नई दरों के लागू होने, अलग से हाई-एंड दवाईयों और जांच (Diagnostics) को शामिल किए जाने से जनरल मेडिसीन के मरीजों को अब और बेहतर इलाज उपलब्ध होगा. राज्य शासन द्वारा पैकेज की नई दरों को लागू करने के साथ ही अस्पतालों में आईसीयू के संचालन के लिए एमबीबीएस डॉक्टर और पूर्णकालिक इन्टेन्सिविस्ट की अनिवार्यता के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा जिससे कि पात्र और योग्य चिकित्सकों द्वारा गंभीर मरीजों की देखभाल व इलाज की निःशुल्क सुविधा लोगों को मिल सके.
पढ़िए ताजातरीन खबरें –
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक