रायपुर. साय कैबिनेट की 30 अप्रैल को हुई बैठक में बर्खास्त 2,621 बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई. सभी सहायक शिक्षकों के समायोजन किए जानें का फैसला लिया गया. राज्य सरकार द्वारा सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान) के पद पर समायोजन किए जाने के निर्णय को लेकर आज रायपुर में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने आभार रैली निकाली. इस दौरान शिक्षकों ने ‘ABCDEFG थैंक्यू थैंक्यू सीएम जी’ नारे लगाए. 

राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम से लेकर सुभाष स्टेडियम तक यह रैली निकाली गई. इस आभार रैली में प्रदेश के कोने-कोने से सहायक शिक्षक शामिल होने के लिए पहुंचे. शिक्षकों ने समायोजन के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही समायोजन प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने की मांग भी दोहराई. 

रैली में उमड़े अभूतपूर्व जनसैलाब ने यह साफ कर दिया कि प्रदेश के बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक सरकार के साथ सहयोग करने को पूरी तरह तैयार हैं. वे न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि इसकी मजबूती में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी दोहरा रहे हैं.

पढ़ें बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन के फैसले से जुड़ी अन्य खबरें

CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, बीएड सहायक शिक्षकों का होगा समायोजन, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना होगी शुरू, जानिए अन्य फैसले…

बर्खास्त बीएडधारी शिक्षकों के साथ सरकार ने किया न्याय : सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर होगा समायोजन, CM साय के आश्वासन के बाद 126 दिनों तक चले आंदोलन को शिक्षकों ने किया था समाप्त

साय कैबिनेट का बड़ा फैसला : नौकरी से हटाए गए गए बीएड शिक्षकों की होगी नियुक्ति, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला बनाए जाएंगे …