ABCL Stock Update: आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) का शेयर बीते दो कारोबारी सत्रों में 5% से अधिक चढ़ चुका है. इसके पीछे मुख्य वजह है कंपनी के चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे, जो निवेशकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक ₹216.55 पर बंद हुआ, जो 0.53% (₹1.15) की बढ़त को दर्शाता है.

निवेशकों में कंपनी के भविष्य को लेकर भरोसा बढ़ा है, खासकर इसके बेहतर एसेट क्वालिटी, घटते क्रेडिट कॉस्ट और AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में हुई डबल डिजिट ग्रोथ को देखते हुए.

Also Read This: Defense Stocks Rally: भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर में उछाल, निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा

ABCL Stock Update
ABCL Stock Update

NBFC कारोबार: सिक्योर्ड लोन में बढ़त, जोखिम में कमी (ABCL Stock Update)

कंपनी के नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कारोबार (NBFC) ने वित्त वर्ष 2022 से 2025 के बीच उल्लेखनीय सुधार दिखाया है. इस अवधि में सिक्योर्ड लोन का हिस्सा 44% से बढ़कर 46% हो गया, जबकि लोन बुक 33% की दर से बढ़कर ₹57,992 करोड़ पर पहुंच गई. इससे क्रेडिट रिस्क और कॉस्ट में गिरावट आई है.

वहीं, NBFC सेगमेंट का कुल AUM 32% की वार्षिक दर से बढ़कर ₹1.26 लाख करोड़ हो गया है. FY26 तक इसमें 25% से अधिक की ग्रोथ का अनुमान है, जिसका मुख्य कारण है कंपनी का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ता प्रभाव.

Also Read This: Mutual Fund Update: सालभर में दिया 41% का शानदार रिटर्न! दमदार स्टॉक्स से भरा पोर्टफोलियो, क्या आपने किया निवेश

कुछ गिरावट, लेकिन भविष्य की उम्मीदें बरकरार (ABCL Stock Update)

FY25 में पर्सनल और कंज्यूमर लोन सेगमेंट का AUM 10.9% घटकर ₹15,532 करोड़ रह गया, जिससे इसका कुल AUM में योगदान 19% से घटकर 12% रह गया. इसका असर कंपनी की यील्ड पर भी पड़ा, जो 60 बेसिस पॉइंट गिरकर 13.1% रह गई.

हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि FY26 में यह सेगमेंट फिर से गति पकड़ेगा और कुल AUM में 20% तक हिस्सेदारी दर्ज कर सकता है, जिससे यील्ड और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सुधार संभव है.

एसेट मैनेजमेंट और बीमा से मिली मजबूती (ABCL Stock Update)

कंपनी का एसेट मैनेजमेंट कारोबार FY25 में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ के साथ उभरा है, जिसमें रेवेन्यू और प्रॉफिट बिफोर टैक्स दोनों में बढ़त दर्ज की गई है. इस ग्रोथ ने ABCL की समग्र प्रॉफिटेबिलिटी को भी बेहतर किया है.

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. व्यक्तिगत पहले वर्ष के जीवन बीमा प्रीमियम में ABCL की मार्केट हिस्सेदारी 4.2% से बढ़कर 4.8% हो गई, जबकि हेल्थ इंश्योरेंस में यह 11.2% से बढ़कर 12.6% तक पहुंच गई है.

FY26 में ग्रोथ की उम्मीद (ABCL Stock Update)

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 में भी कंपनी के सभी प्रमुख कारोबारों में स्थिर ग्रोथ और मजबूत मुनाफे की संभावना है. ब्याज दरों में गिरावट के दौर में कंपनी को हाई-मार्जिन प्रॉपर्टी और कंज्यूमर लोन से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.

Also Read This: FD Scheme Details: लॉन्च हुई दो नई FD स्कीम, मिलेगा 7.90% तक ब्याज, देखें पूरी डिटेल…