BIG BOSS 16 : सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का अगर कोई कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वो है अब्दु रोजिक. दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक इन दिनों टीवी शो बिग बॉस को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. अब्दु रोजिक से जुड़ा कोई न कोई वीडियो रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. लेकिन इसी बीच अब अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर से गायब हो गए है, जिसे जानने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं.
बिग-बॉस’-16 (Big Boss 16) का पिछला एपिसोड ‘शुक्रवार का वार’ था. जिसमें सलमान खान ने सबसे पहले साजिद खान को एक गुपचुप टास्क दिया जो बाकी किसी को भी नहीं पता था. पहले तो सलमान ने उन्हें गौतम विग, टीना दत्ता, शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की फेवरेट चीजें छुपाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने अब्दु रोजिक को भी गायब करने के लिए कहा. अब्दु रोजिक को गायब करने के बाद साजिद खान ने बाहर आकर सभी से कहा कि ‘अब्दू ने उनके सूट केस में से कपड़े फैला दिए थे और कपड़ों सही से रखने के लिए उन्होंने अब्दु को कहा है’.

साजिद पर शक
साजिद खान (Sajid Khan) के ये कहने के बाद शिव ठाकरे कमरे में जाते हैं और अब्दु रोजिक को खोजते हैं. वहां नहीं मिलने पर वो पूरे घर में ढूंढते हैं, जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट साजिद खान पर शक जताते हैं और काफी परेशान हो जाते हैं. हर तरफ सभी कंटेस्टेंट देखते हैं लेकिन अब्दु नहीं मिलते हैं. ‘बिग-बॉस’ के घर कैमरा एक्टिविटी रूम की तरफ जाता है जहां अब्दु बैठे हुए होते हैं, लेकिन घरवालों की टेंशन अब भी बढ़ी हुई है. देखने की बात है ये टास्क क्या सीन लाता है.
इसे भी पढ़ें :
- राहुल गांधी का एमपी में पहला चुनावी दौरा: शाजापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, यहां देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- PM Modi visit to Chhattisgarh : पीएम मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन, रोड शो कर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
- MP Morning News: CM शिवराज आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दिल्ली में बीजेपी CEC की बैठक, प्रत्याशियों पर होगी चर्चा, राजधानी में वायुसेना का एयर शो
- 30 सितंबर महाकाल आरती, VIDEO: घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकाल के दर्शन
- Horoscope of 30 September : इस राशि के जातकों को नए अवसर की होगी प्राप्ति, हानि या विवाद संभव, जानिए अपनी राशि …