बलरामपुर। बलरामपुर के वाड्रफनगर में चार माह के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की नगर के अरुण कुशवाहा के चार माह के बच्चे को बीती शाम 5 बजे उनके घर से कुछ लोगो ने अपहण कर लिया. अपहरण के बाद अपहरण करता ने पीड़ित परिवार से 5 लाख फिरौती की मांग की. पीड़ित परिवार वालो ने अपहरणकर्ताओं को पांच लाख रुपये देकर अपने बच्चों को छुड़ाया.
जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता का उस परिवार में आना जाना था. मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा हुआ है. अपहरणकर्ता और पीड़ित परिवार के मुखिया आपस में बिजनेस पार्टनर थे. दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. शाम अपहरणकर्ता कुछ अपने साथियो के साथ अरुण कुशवाह के घर पंहुचा. पूर्व परचित होने के कारण घर महिलाये चाय बनाने घर के अंदर चली गई. तभी नौकर के हाथ से बच्चे को ले लिया और वहां से चलते बने.
देर शाम उन लोगो ने पीड़ित परिवार से फिरौती की मांग शुरू कर दी. रकम देने के बाद बच्चा देने की बात कही. परिवार वालो ने तत्काल अपहरणकर्ता को 5 लाख रूपये दे दिया. बच्चे को छुड़ा लिया. बच्चा छूटते की पीड़ित परिवार वालो ने इसकी सुचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को रकम के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस कार्यवाही जारी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.