सागर. जिले के बहुचर्चित अपहरण, डकैती और हत्या का खुलासा सागर आईजी अनुराग कुमार ने किया है. इस मामले में 5 आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. आईजी ने बताया एक अभी भी फरार है. जंगल में मुन्ना जैन का अधजला शव मिला था. आरोपियों से 30 लाख कैश सहित एक करोड़ का माल बरामद किया गया है.

आईजी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सागर जिले के जरुआखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में 12 तारीख की रात साढ़े 9 बजे अपहरणकर्ता अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मुन्ना लाल जैन का अपहरण किया और उसकी सराफा की दुकान से सोने चांदी और नगदी लूट लिए थे.

आईजी अनुराग कुमार की माने तो अपहरणकर्ताओं ने रात में ही मुन्ना लाल जैन की हत्या कर दी थी, जबकि मुन्ना लाल जैन अपहरण और गुमसुदगी की रिपोट 13 तारीख को लिखी गई है. बता दें कि पुलिस ने 5 दिन के भीतर ही इस डकैती अपहरण और हत्या का खुलासा कर पांच लोगों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से सोने चांदी और नगद जब्त किया गया है.

400 ग्राम सोना, 50 किलो चांदी और 30 लाख कैश बरामद
आरोपी अतुल वर्मा रीवा, रूपेश शिरोडे भोपाल, गौरव तिर्वेदी परिवहन नगर इंदौर, देवराज गुज्जर पचोर जिला राजगढ़, धर्मेंद्र निवासी सागर को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से 400 ग्राम सोना, 50 किलो चांदी और 30 लाख उन्नीस हजार रुपए भी बरामद किया गया है. दो दिन पहले ही मृतक मुन्ना लाल जैन की अधजली लाश रहतगड थाने के मगराओ के पास जंगल में मिली थी.