सुशील खरे, रतलाम। Dubai Asian Youth Para Games 2025: मध्य प्रदेश के खिलाड़ी इन दिनों अपनी काबिलियत और हौसलों के दम पर दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं। बात महिला क्रिकेट में छतरपुर की क्रांति गौड़ की हो या फिर T20 ब्लाइंड महिला विश्वकप जीत में अहम योगदान देने वाली दुर्गा येवले की हो, एमपी ने अपने खिलाड़ियों की वजह से हर जगह प्रसिद्धि हासिल की है। इसी कड़ी में रतलाम के प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई के एशियन यूथ पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराते हुए 3 गोल्ड और 1 कांस्य पदक हासिल किए। 

सीएम राइज स्कूल में पत्थरबाजी: चोट लगने से छात्रा बेहोश, सिर पर आए 4 टांके, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

अब्दुल कादिर इंदौरी ने 50 मीटर (एस1-5) बैकस्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड हासिल किया। वहीं 50 मीटर (एस 2-7) बटरफ्लाई कॉम्पिटिशन में उन्होंने कांस्य पदक जीता। जिस पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। बता दें कि अब्दुल ने भोपाल के एक दर्दनाक हादसे में अपने दोनों हाथ खो दिए थे। लेकिन उनके हौसले कम नहीं हुए और उन्होंने कड़ी मेहनत से अब दुबई में जीत दर्ज कर न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे भारत का नाम रौशन कर दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H