IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अब्दुल समद ने बल्ले से तबाही मचाई और छक्कों की बारिश कर डाली. उन्होंने 29 गेंदों पर 74 रन बनाए. अब ऑक्शन में उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है.
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए आज मेगा ऑक्शन होना है. दोपहर तीन बजे से खिलाड़ियों पर बोली लगना शुरू होगी. नीलामी से ठीक एक दिन पहले एक खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई और सभी का ध्यान खींचा है, ये वही खिलाड़ी है, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने सालों तक अपने साथ रखने के बाद इस सीरीज से पहले रिलीज कर दिया था. अब वो मेगा ऑक्शन में उतर रहा है. नीलामी से पहले उसने 29 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है. अब मेगा ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है.
अब्दुल समद
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल समद हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के लिए 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से झारखंड के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई.
मैच का हाल
दरअसल, 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप सी के तहत जम्मू कश्मीर और झारखंड के बीच मैच खेला गया. झारखंड के कप्तान कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. हालांकि, जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति को पूरी तरह विफल कर दिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना डाले. इसमें अब्दुल समद के 29 गेंदों पर 74 रनों की पारी भी शामिल रही.
अब्दुल समद के सामने झारखंड पस्त (IPL Mega Auction 2025)
अब्दुल समद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने झारखंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. उनके 7 छक्के और 5 चौकों से सजी पारी ने टीम का स्कोर 224 रन तक पहुंचा दिया. झारखंड के लिए बाल कृष्ण ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए. 225 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम 199 रन बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज आबिद मुश्ताक ने 4 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की. इस तरह जम्मू-कश्मीर ने झारखंड को 25 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें