प्रवीण साहू, अभनपुर। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम नवागांव (ल) में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नवा रायपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में सरिया भरा हुआ था और वह वीआईपी रोड किनारे खड़ा था। अंधेरे और तेज़ रफ्तार की वजह से बाइक चालक ट्रक को देख नहीं पाया और सीधा उसके पीछे जा टकराया। हादसे में चालक और पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर ही जान चली गई। मृतकों की पहचान डेमन साहू और जितेंद्र ध्रुव, दोनों उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों नवागांव (ल) के ही निवासी थे।

सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर भेजा। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H