रवि साहू, अभनपुर। कोड़ीपारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम संतोष साहू है। बताया जा रहा है कि उसके बेटे राहुल साहू ने घरेलू विवाद के दौरान हंसिया से अपने पिता पर कई बार जानलेवा हमला किया। हमले में संतोष साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान संतोष साहू ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी पुत्र राहुल साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को घटना की वजह बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
इस जघन्य घटना के बाद कोड़ीपारा गांव में मातम का माहौल है और लोग इस नृशंस वारदात से स्तब्ध हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले के सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



