रायपुर. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत नगर पंचायत अभनपुर के दो अधिकारी-प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता सुरेश गुप्ता को राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस आशय का आदेश 2 जनवरी को मंत्रालय (महानदी भवन) में जारी किया है. निलंबन अवधि में शर्मा और गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर नियत किया गया है. इन दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अभनपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता सुरेश गुप्ता को एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के कारण, राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम के तहत निलंबित किया गया है. ज्ञात हो कि नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 2 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग में तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे.