कोरबा। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व निदेशक अभिजीत पति ने प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर बालको को दुनिया का श्रेष्ठ एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी बनाएं. आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बालको का उत्कृष्ट योगदान सुनिश्चित करें.

अभिजीत पति ने कहा कि यह पर्व हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है. स्वतंत्रता दिवस हमें जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर देश की भलाई के लिए एकजुट होने की प्रेरणा देता है. कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों में हमें पूर्ण सौहार्द्र, पारस्परिक सद्भावना एवं अनुशासन के साथ चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है. हम अपना और अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उद्योग के संचालन के लिए उत्पादन लागत, दक्षता, उत्पादकता आदि महत्वपूर्ण है, लेकिन यह लक्ष्य स्वस्थ रहकर ही पाए जा सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमें डटकर मेहनत करने की जरूरत है. आज बाजार के साथ ही उत्पादन लागत और उत्पादकता बड़ी चुनौतियां बन गई हैं. हमें बालको को सतत प्रगति के मार्ग पर बनाए रखने और विश्वस्तरीय कंपनी बनाने की दिशा में इन चुनौतियों को अवसरों में बदलने की जरूरत है. कंपनी को बुलंदियों पर ले जाने के लिए हमें नैतिकता के उच्चस्तरीय मानदंडों का पालन करना होगा. हम स्वप्रेरित होकर नए विचारों के साथ अपना कार्य करें. हम औद्योगिक श्रेष्ठता का ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे कोरबा की पहचान पूरे देश में एल्यूमिनियम सिटी के रूप में स्थापित हो.