एमएक्स प्लेयर पर इन दिनों स्ट्रिम हो रहे शो बैटलग्राउंड (Battleground) में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के झगड़े के बाद टीवी एक्टर और एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने एक बयान दिया था. जिसके बाद उन्हें आसिम रियाज (Asim Riaz) को लेकर टिप्पणी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात का खुलासा खुद अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) एक पोस्ट शेयर कर किया है.

बता दें कि हाल ही में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. एक्टर ने अपने पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उन्हें आसिम रियाज (Asim Riaz) के खिलाफ न बोलने की चेतावनी दी गई थी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस धमकी भरे मेसेज में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को आसिम रियाज (Asim Riaz) की आलोचना करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा गया कि “लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ हैं.” भेजने वाले ने शुक्ला का पता, दैनिक कार्यक्रम जानने का दावा किया और उन्हें और उनके परिवार के खिलाफ “एके-47” से हिंसा की धमकी दी है.
शुक्ला द्वारा साझा किए गए संदेश में लिखा है, “माई लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. तेरा पता है मेरे पास आ जाउ क्या गोली मारने के लिए. जैसे सलमान खान के घर पर आ कर गोली मारता था, वैसे ही तेरे घर आ कर गोली मारुगा. Ak47 से तेरा और तेरा घर वाले, होम गार्ड के लोग, पार 15 लोग ले कर… मुंबई पर… तेरा ये.” भी पता है तू कितने बजे काम पर है, शूटिंग पर तेरे को आखिरी चेतावनी दे रहा हूं. आसिम को गलत बोलने के पहले तेरा नाम न्यूज में आ जाएगा ठीक है लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है. इस पोस्ट में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग भी किया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
धमकी पर रुबीना ने किया रिएक्ट
बता दें कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को मिली इस धनकी के बाद उनकी पत्नी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का रिएक्शन भी सामने आ गया है. आसिम के फैन के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे पेशंस की परीक्षा मत लो.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक