रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में 243वीं रैंक हासिल करने अभिषेक अग्रवाल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह (Collector Dr. Gaurav Singh) ने शुभकामनाए दी। यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाले अग्रवाल ने युवाओं से अपील की कि वे सेल्फ स्टडी और नियमित पढ़ाई की बदौलत सफलता हासिल कर सकते है। यूपीएससी में मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। इसके सफलता के लिए उन्होंने अपने माता-पिता को श्रेय दिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन और एसडीएम नंदकुमार चौबे ने पुष्पगुच्छ और शाल के साथ अग्रवाल के माता-पिता एवं परिजनों का सम्मान किया।

अभिषेक अग्रवाल कहते है कि यह उनका छठवां अटैम्प्ट था। इसके पहले उनका चयन 254 रैंक के साथ आईआरएस के पद पर हुआ था। वर्तमान में अग्रवाल भारतीय वन सेना के अधिकारी हैं। उन्होंने डीपीएस स्कूल रायपुर और आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं। मुझे व्यापक क्षेत्र में काम करने की इच्छा थी इसलिए मैंने सिविल सर्विसेज को करियर चुना।

अग्रवाल युवाओं से कहते है कि खुद पर विश्वास रखो और मेहनत करो, सफलता जरूर मिलेगी। कोचिंग के साथ आपको सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए स्टैंडर्ड बुक्स पढ़ने चाहिए। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पानी के लिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करना आवश्यक है।

पढ़ाई के दौरान आप एआई टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं। भाषा की बाधा को भी अब एआई से पार किया जा सकता है। अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं। कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी करो और समय-समय पर टेस्ट सीरीज देकर खुद का आंकलन करो, इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। ऐसा कहते हुए अग्रवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और वरिष्ठजनों को दिया।

अभिषेक अग्रवाल कहते है कि यह उनका छठवां अटैम्प्ट था। इसके पहले उनका चयन 254 रैंक के साथ आईआरएस के पद पर हुआ था। वर्तमान में अग्रवाल भारतीय वन सेना के अधिकारी हैं। उन्होंने डीपीएस स्कूल रायपुर और आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं। मुझे व्यापक क्षेत्र में काम करने की इच्छा थी इसलिए मैंने यूपीएससी को चुना।

अग्रवाल युवाओं से कहते है कि खुद पर विश्वास रखो और मेहनत करो, सफलता जरूर मिलेगी। कोचिंग के साथ आपको सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए स्टैंडर्ड बुक्स पढ़ने चाहिए। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पानी के लिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करना आवश्यक है।

पढ़ाई के दौरान आप एआई टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं। भाषा की बाधा को भी अब एआई से पार किया जा सकता है। अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं। कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी करो और समय-समय पर टेस्ट सीरीज देकर खुद का आंकलन करो, इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। ऐसा कहते हुए अग्रवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और वरिष्ठजनों को दिया। अभिषेक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल के सुपुत्र है।