एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. ऐश-आराम के लिए उनके पास कई चीजें हैं. वहीं, अब हाल ही में 6 लग्जरी अपार्टमेंट भी उनकी लिस्ट में शामिल हो गई है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मुंबई के बोरीवली इलाके में 6 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत 15.42 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
खबर मिली है कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ओबेरॉय रियल्टी द्वारा ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीद लिया हैं. ये अपार्टमेंट कुल 4 हजार 894 स्क्वायर फुट में फैला हुआ हैं और ये 31 हजार 498 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से बेचे गए हैं.
खबर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सेल एग्रीमेंट पर 5 मई 2024 को साइन कर दिया था. अभिषेक का ये 6 अपार्टमेंट बोरीवली पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे स्थित हाईराइज ब्लिडिंग की 57वीं मंजिल पर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) द्वारा खरीदे गए छह में से दो अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फुट के हैं, दो लगभग 1,100 स्क्वायर फुट (कार्पेट) के एरिया में डिस्ट्रिब्यूट हैं, और बाकी दो 1094 स्क्वायर फुट के हैं.
वहीं अगर बात उनके वर्कफ्रेंट की करें, तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले उन्हें यामी गौतम के साथ फिल्म दसवीं में देखा गया था.