एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) इन दिनों बिग बॉस 19 के कारण चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) ने आरोप लगाया कि वो शादी को लेकर शो में झूठ बोल रहे हैं और दर्शकों को गुमराह भी कर रहे हैं.

इस वजह से हुआ तलाक?

बता दें कि आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का एक क्लिप शेयर किया है. इसमें उन्होंने अभिषेक द्वारा शादी और अतीत पर दिए गए बयानों की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ‘वह सिर्फ अच्छा बनने का दिखावा करते हैं और वही कहते हैं जो लोग सुनना चाहते हैं. वह जिंदगी भर सच्चाई छिपाते रहे हैं, यही असली वजह है कि हमारा तलाक हुआ. उन्होंने मुझे और दूसरी औरतों को भी दुख पहुंचाया है.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

‘वो 21 साल की लड़की के साथ…’

आगे उन्होंने कहा, ‘सलमान सर के सामने झूठ बोलने में उन्हें जरा भी हिचकिचाहट नहीं होती. अपनी उम्र और शादी के बारे में झूठ बोलना दिखाता है कि वो कितने बड़े झूठे हैं. टीवी पर दर्शकों को गुमराह कर रहे हैं. अभिषेक का तरीका 15 साल से नहीं बदला है, वो एक ही खेल खेल रहे हैं. घर के अंदर भी, वो एक 21 साल की लड़की के साथ इतिहास दोहरा रहे हैं. जाहिर है, शर्म उनके शब्दों की लिस्ट में नहीं है.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

‘मैं यहां नाटक करने नहीं आई हूं’

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) ने आगे कहा- ‘मैं यहां नाटक या बदला लेने के लिए नहीं आई हूं, मैं बस चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए, ठीक वैसे ही जैसे आप सभी किसी भी प्रतियोगी के बारे में खुलकर बात करते हैं.’