अजय शर्मा, भोपाल। पार्टी में अहमियत नहीं मिलने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) के बेटे अभिषेक भार्गव (Abhishek Bhargava) का दर्द छलका है। अभिषेक भार्गव ने पार्टी के प्रदेश संगठन पर इशारों-इशारों में साधा निशाना है। अभिषेक भार्गव ने अपने फेसबुक पेज पर “मसीहा कॉम्लेक्स” शीर्षक से पोस्ट लिखकर पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा है। अभिषेक लंबे अर्से से पार्टी संगठन में जिमेदारी नही मिलने के चलते उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इनका ये दर्द बुधवार को छलक गया। 

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: जहरीली शराब से भिंड में बिछ सकती है लाशें! मृतक के भाई ने किया बड़ा खुलासा, बोला- 4 दिन पहले बना कर आए हैं 1000 क्वार्टर, शराब की सप्लाई कहां-कहां हुई ये किसी को नहीं पता 

बीजेपी के तमाम नेता और मंत्रियों के हाशिए पर चल रहे पुत्रों को लेकर पिछले कई दिनों मैं खबरें सामने आती रही है। इस बार मध्य प्रदेश के कद्दावर मंत्री बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव ने भी इशारों-इशारों में पार्टी संगठन पर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पेज पर भार्गव के पुत्र अभिषेक रहें एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट मैं उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ेः 4 मौतों के बाद जागी पुलिसः अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, नकली शराब के साथ माफिया गिरफ्तार 

‘मसीहा कंपलेक्स”शीर्षक नामक इस पोस्ट में पार्टी संगठन कर्ता-धर्ता पर सवाल उठाया गया है। खुद को भगवान समझ बैठे की संज्ञा दी गई है। पिछले कई दिनों से भार्गव पार्टी संगठन को सियासी तौर पर बुंदेलखंड में मजबूत करने में लगे हैं। हालांकि पार्टी संगठन की तरफ से उनको कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दिए जाने के चलते अभिषेक खफा हैं।

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: यह घर बिकाऊ है! आखिर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में हिंदुओं ने घरों के बाहर ऐसा क्यों लिखा? Lalluram.Com पर पढ़िए पूरी कहानी 

चिटफंड कंपनी से नाम जुड़ने के कारण पार्टी ने बनाई दूरी 

इन सबके बीच एक और जो तथ्य निकलकर सामने आया है, वह बीते दिनों अभिषेक का नाम एक चिटफंड कंपनी (chit fund company) से जुड़ने और उसकी जांच की जद में आने को लेकर भी बताया जा रहा है। बीजेपी के अंदर खाने के सूत्रों की माने तो अभिषेक लंबे समय से पार्टी में अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने इशारों इशारों में सवाल खड़े किए हैं। कमोबेश यही स्थिति दूसरे नेता पुत्रों की भी है. इसकी सबसे बड़ी वजह बीजेपी एक केंद्रीय नेतृत्व प्रादेशिक नेतृत्व में किसी भी अहम पद पर नेता पुत्र को तवज्जो नहीं दी जाना बताया जाता है। यही नहीं बीते दिनों पार्टी संगठन की नजर में आने और अपनी नाराजगी को लेकर अपने जन्मदिन पर पार्टी के नेता पुत्रों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया था। ग्वालियर चम्बल संभाग के इन नेता पुत्रो में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा के पुत्र तुषमुल झा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा शामिल थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus