Abhishek Manu Singhvi: राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपने सीट से नोटों की गड्डियां bundles of notes)  मिलने पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई दी है। सिंघवी ने बताया कि उन्हें थोड़ी देर पहले ही उनकी सीट के नीचे पैसों की गड्डी मिलने की बात पता चली। उन्होंने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस घटना को गंभीर कहूं या हास्यास्पद। उन्होंने कहा, ये नोटों की गड्डी मेरी नहीं है. मैं संसद में सिर्फ 500 रुपये लेकर पहुंचता हूं।

PM Modi-Mallikarjun Kharge Video: PM मोदी का हाथ पकड़कर ठहाका लगाकर बात करते दिखे मल्लिकार्जुन खड़गे, दो दिग्गज नेताओं का दुर्लभ वीडियो हुआ वायरल

सिंघवी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12:57 में वह राज्यसभा के सदन में पहुंचे थे। 1 बजे सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई। इसके बाद वह अयोध्या प्रसाद के साथ संसद की कैंटीन में बैठे और लंच किया और 1:30 बजे से पहले संसद से निकल गए थे।

संसद में ‘नोट कांड’: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डियां, विपक्ष का हंगामा- Abhishek Singhvi

सिंघवी ने कहा कि उनके लिए यह गंभीर और हास्यास्पद दोनों ही तरह का मामला है. सिंघवी ने बताया कि गुरुवार को वह सिर्फ तीन मिनट के लिए सदन में गए थे। दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में दाखिल हुए और एक बजे भोजनावकाश हो गया। सिर्फ तीन मिनट सदन में रहे और फिर डेढ़ बजे तक सांसद अयोध्या प्रसाद रेड्डी के साथ संगम भोजनालय में भोजन किया। फिर वो सुप्रीम कोर्ट लौट आए थे क्योंकि एक आवश्यक मामले कि सुनवाई थी। यानी वो तीन मिनट के लिए सदन में गए और फिर अगले आधे घंटे तक ही संसद परिसर में रहे।

‘शिवराज सिंह चौहान देश के लाडले…,’ किसान मुद्दे पर पहले फटकार लगाने के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की शिवराज की तारीफ, राज्यसभा में दिया नया नाम

सिंघवी ने कहा कि अब सीटें भी खतरनाक हो गई है। उन्होंने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए इसकी समुचित जांच की मांग की।

‘मौसमे-बहार मरहमे खुशी लाई है…’, देवेन्द्र फडणवीस ने ली सीएम की शपथ तो खुशी से चहक उठी पत्नी अमृता फडणवीस, वीडियो शेयर कर लिखा कुछ ऐसा कि हर तरफ छा गईं मोहतरमा

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उस समय बवाल मच गया था था, जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है।

अनोखी सजाः हेड कांस्टेबल ने जज को नहीं दी सलामी, 7 दिन तक सैल्यूट की प्रैक्टिस करने की मिली सजा- Head constable saluted Case

पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच विपक्षी सदस्यों के आचरण को लेकर बहस

इसके बाद एनडीए और कांग्रेस अलांयस के सांसदों को बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। मामले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच विपक्षी सदस्यों के आचरण को लेकर बहस हुई। इस मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी भी सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा कि वे इस भावना की सराहना करते हैं, लेकिन सदन में बहस के दौरान लगभग हर दिन इसका उल्लंघन होता है।

बांग्लादेश की एक और नापाक हरकत, ‘चिकन नेक’ पर तैनात किए टार्किश ड्रोन, Indian Army हाई अलर्ट पर

किरेन रिजिजू ने नकदी का बंडल लेकर चलने पर दागा सवाल

वहीं सीट पर पैसों की एक गड्डी पाई जाने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि डिजिटल इंडिया के युग में क्या नकदी का बंडल लेकर चलना उचित है?”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H