Abhishek Sharma vs Virat Kohli in 33 T20I Innings: इस वक्त पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट में अगर कोई सबसे खतरनाक बल्लेबाज है तो वो अभिषेक शर्मा हैं. 25 साल के इस विस्फोटक ओपनर के सामने अच्छे-अच्छे धुरंधर नहीं टिकते. वो आईसीसी की टी20 बैटिंग रैंकिंग में भी नंबर 1 पर काबिज हैं. अभिषेक के नाम का इतना खौफ है कि गेंदबाज उनसे बचने की कोशिश करते हैं. ये खिलाड़ी 23 जनवरी को रायपुर में अपना 35वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरा तो फ्लॉप रहा. वह पहली ही गेंद पर वो आउट हो गए, लेकिन इससे पहले 34 मैचों की 33 पारियों में उन्होंने जो गर्दा उड़ाया, उसकी दुनिया गवाह है. अभिषेक रन मशीन बने हुए हैं, जो पहली गेंद से ही छक्के बरसाते हैं.

टी20 इंटरनेशनल करियर की 33 टी20 पारियों के बाद जब हम टीम इंडिया के पूर्व टी20 बल्लेबाज विराट कोहली से अभिषेक की तुलना करते हैं तो जो आंकड़े सामने आते हैं, वो आपको भी हैरान कर देंगे. कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मैच विनर थे. वो सालों तक टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज रहे. उनका एक ही काम था क्रीज पर आना और रनों की बारिश करना. अभिषेक जहां तूफानी बल्लेबाजी करते हैं, वहीं कोहली लंबी पारी खेलने के लिए पहचाने जाते थे. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर 33 टी20 पारियों के बाद दोनों में से किसके आंकड़े बेहतर हैं.

33 पारियों के बाद अभिषेक शर्मा के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 गेंदों पर 86 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा की बात पहले करते हैं, जो गेंदबाजों के होश उड़ा देते हैं. ये खिलाड़ी डेब्यू के बाद से ही गर्दा उड़ाए हुए है. टी20 करियर की पहली 33 पारियों में अभिषेक शर्मा ने 37.89 की औसत से 1199 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 190.92 का रहा है. अपने छोटे से करियर में वो 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

33 पारियों के बाद किंग कोहली के आंकड़े

टी20 में सालों तक टीम इंडिया के लिए रन मशीन रहे विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली 33 पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 1271 रन बनाए थे, वो भी 48.90 की औसत से. इस दौरान उनके नाम 12 अर्धशतक थे, लेकिन कोई शतक नहीं आया था. कोहली ने ये रन 133.90 की स्ट्राइक रेट से जोड़े थे.

33 पारियों के बाद बेस्ट कौन?

अब सवाल ये है कि आखिर 33 पारियों के बाद असली बाजीगर कौन है? तो आंकड़ों के हिसाब से विराट कोहली आगे नजर आते हैं. उन्होंने अभिषेक शर्मा से ज्यादा रन बनाए, सबसे बेहतर औसत दर्ज किया और ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि स्ट्राइक रेट और शतक के मामले में वो पीछे हैं. कोहली ने अभिषेक से 72 रन ज्यादा बनाए और 5 फिफ्टी ज्यादा लगाईं. ये आंकड़े साफ बताते हैं कि 33 पारियों के बाद नंबर गेम में कोहली ने बाजी मारी है. हालांकि अभिषेक भविष्य के स्टार हैं और आने वाले समय में वो क्या कुछ हासिल करते हैं, इस पर सबकी नजर रहेगी.

रोहित का असली रिप्लेसमेंट हैं अभिषेक

टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा को रोहित शर्मा का दूसरा रूप माना जा रहा है, क्योंकि वो हिटमैन की तरह ही लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. 2024 में डेब्यू के बाद से उन्होंने इस भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है. वहीं विराट कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 2024 का टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H