बरेली. लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आबिद अली ने रविवार शाम सपा से इस्तीफा देकर लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती के समक्ष पार्टी की सदस्यता ले ली. माना जा रहा है कि बसपा अल्पसंख्यक प्रत्याशी के रूप में आंवला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है.

बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ से लौट रहे सैयद आबिद अली ने कहा कि 2019 के चुनाव की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आंवला लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है. बीते कुछ दिनों से अखिलेश यादव की पार्टी सपा की मीटिंग में जिस तरह आपसी मतभेद, गुटबाजी, खींचतान देखने को मिल रही है, उससे वह आहत थे.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024: कानपुर में 21,041 मतदाता पहली बार वोट कर चुनेंगे अपना सांसद

सैयद आबिद अली ने बताया कि उन्हें नहीं लग रहा था कि समाजवादी पार्टी इस सीट को जीतने में सक्षम है. इसलिए उन्होंने मायावती के साथ जाने का मन बनाया. हालांकि, आबिद अली ने कहा कि उन्होंने बसपा से किसी टिकट की मांग नहीं की है. वह अब बसपा के सिपाही हैं, उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक