कपूर एंड संस (Kapoor & Sons) से फेमस हुए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) आखिरकार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) के साथ वापसी कर रहे हैं. उनके साथ अबीर गुलाल (Abir Gulaal) में एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में दिखने वाली हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया है. फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है और इसका निर्माण इंडियन स्टोरीज और ए रिचर लेंस ने किया है. यह फिल्म 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बता दें कि मंगलवार को वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अबीर गुलाल (Abir Gulaal) का टीजर शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि फवाद खान (Fawad Khan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) एक कार में बैठे हुए हैं और बारिश का आनंद लेते हुए 1942: ए लव स्टोरी से कुछ ना कहो गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या तुम मेरे साथ फ़्लर्ट कर रहे हो?” जिस पर फ़वाद जवाब देते हैं, “क्या तुम चाहते हो कि मैं ऐसा करूँ?” टीज़र इस लाइन के साथ समाप्त होता है, “प्यार वापस लाना.”
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
फवाद की वापसी का जश्न मना रहे हैं फैंस
फैंस फवाद खान (Fawad Khan) को बॉलीवुड में वापस देखकर रोमांचित हैं. वो करीब एक दशक बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करेंगे. एक यूजर ने टिप्पणी की, “दुनिया ठीक हो रही है. यह युग आखिरकार वापस आ गया है?!” एक अन्य ने लिखा, “पृथ्वी ठीक हो रही है, फवाद भारत में वापस आ गया है.” लंदन की खूबसूरत गलियों में हुई फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) की शुटिंंग में फवाद खान और वाणी कपूर के बीच एक लव केमिस्ट्री से भरी एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी दिखाएगी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि फवाद खान (Fawad Khan) आखिरी बार 2016 में किसी भारतीय फिल्म में नजर आए थे, इससे पहले राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, साल 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर औपचारिक प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया, जिससे उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक