अबोहर के मोहन नगर में भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई. इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी मलबे के नीचे दब गए. हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.
अबोहर में देर रात भारी बारिश के कारण आज एक मकान की छत गिर गई. मोहन नगर में हुए इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी मलबे के नीचे दब गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला.
हालांकि, घायल हालत में अस्पताल ले जाए गए पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित ने बताया कि उसके माता-पिता घर के अंदर कमरे में बैठे थे और वह कमरे के अंदर कुछ सामान लेने गई थी. इसी दौरान अचानक मकान की छत उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे सभी छत के नीचे दब गए.
छत का मलबा इतना भारी था कि वे खुद से बाहर नहीं निकल सके. उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. चीखें सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पंजाब सिंह की मौत हो गई जबकि उसकी माता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई
मृतक पंजाब सिंह मजदूरी का काम करता था. परिवार के बाकी सदस्य मेहनत मजदूरी करके घर का गुजारा चलाते हैं. परिवार के मुताबिक, उनका सारा सामान मलबे के नीचे दबकर टूट गया, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से परिवार की मदद की मांग की है.
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत