गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, गौरव जैन। मजदूरों ने 6 महीने पहले पौधारोपण किया था. पौधे तो बड़े हो गए, लेकिन मजदूरों को अब तक मजदूरी से वंचित हैं. परेशान मजदूर अब अपने हक के पैसों के लिए वन मंडल कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन यहां भी अधिकारियों से आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE: विशेष चर्चा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- एक लाख लोगों की सलाह को ‘विजन 2047’ में किया है शामिल…

दरअसल, मरवाही वन मंडल के धनपुर सर्किल के साल्हेकोटा, चुवाबहरा में ग्रीन क्रेडिट योजना अंतर्गत लगभग 150 मजदूर कार्य किए थे. मजदूरों में अधिकांश महिलाएं थी, जिन्होंने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर मजदूरी की थी. जुलाई महीने से शुरू हुआ काम सितंबर में जाकर संपन्न हुआ था. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक भुगतान नहीं हो पाया है.
पैसे नहीं मिलने से परेशान मजदूर अब भुगतान के लिए वन मंडल कार्यालय पहुंच रहे हैं. उन्होंने मजदूरी भुगतान के लिए वन मंडल कार्यालय में आवेदन देकर जल्द भुगतान की मांग की है. लेकिन स्थिति को देखते हुए मजदूरों ने साथ में चेतावनी भी दी है कि अगर मजदूरी भुगतान जल्द नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



