रायपुर। देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर पलायन करने को मजबूर है. जो पलायन नहीं कर रहे हैं, वो भूखे पेट ही गुजारा बसर कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों ने सरकार से अपील की है उनकी मदद की जाए.
छत्तीसगढ़ के करीब 100 मजदूर लखनऊ कमाने खाने गए हुए थे, अब वो लखनऊ के शहीद पथ, सेक्टर-7 में यही फंस गए हैं. मजदूरों का कहना है कि अब उनके पैसे नहीं है. राशन खत्म हो गया है. पिछले तीन दिन से खाना भी नहीं खाए है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्होंने वीडियो जारी कर मदद की अपील की है. जिसके लिए मजदूरों ने अजय साहू नाम के व्यक्ति का फोन नंबर 06268890481 भी दिया है.
कोरोना वायरस विदेशों से भारत के सभी राज्यों में पहुंच चुका है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिससे गरीब तबके के मजदूर, रोज कमाने खाने वाले लोगों को एक वक्त का रोटी भी नसीब नहीं हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे में सभी राज्यों के सरकारों को इनकी मदद करनी चाहिए. जहां हैं वहीं राशन पानी की व्यवस्था करवानी चाहिए, जिससे वो पलायन न करें. क्योंकि वो यदि पैदल ही चलकर गांव तक पहुंचे, तो कोरोना वायरस के तेजी से गांव-गांव तक फैलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए जो जहां पर ही वहीं रहे और सरकार उनके खाने की व्यवस्था कराए.