नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस ने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए एक तरफ जहां संदिग्धों व फरारों की धरपकड़ की कार्रवाई की है . दिल्ली के करीब 17 हजार लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए गए.

इस दौरान 750 अवैध हथियार जब्त भी किए गए हैं. इसके अलावा अब तक प्रिवेंटिव मेजर के तहत 11 हजार के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि बंदरंग अनिधियम -डिफेस्मेंट एक्ट के तहत करीब दो हजार मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

41 हजार कुल लाइसेंधारी दिल्ली में कुल लाइसेंस धारी 41 हजार के करीब हैं, लेकिन इसमें से एक्जमटेड श्रेणी के करीब 24 हजार हैं. इस श्रेणी के तहत पुलिसकर्मी, सेवानिवृत्त होने के बाद नौकरी में तैनात सुरक्षाकर्मी और कुछ अन्य प्रशासनिक श्रेणी के अधिकारी शामिल हैं. लाइसेंस धारकों में से भी पुलिस ने करीब 35 हथियार और इतने ही कारतूस भी जब्त किए हैं. वहीं, 475 अन्य दूसरे श्रेणी के हथियार भी जब्त किए हैं.

नगदी जब्त, 2 हजार से ज्यादा फरार पकडे चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की कार्रवाई और नगदी की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान करीब 8 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद की है, जबकि भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है. वहीं किसी न किसी अपराध के बाद से फरार चल रहे या फिर पेरोल जंप कर फरार चल रहे करीब दो हजार से ज्यादा लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा भी है.

निर्वाचन आयोग ने भी चेतावनी दी है चुनाव के दौरान किसी ने कोई गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने लाइसेंसधारी लोगों को पहले ही हथियार जमा कराने का आदेश दिया था.