नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक सेवानिवृत्त सेना कर्नल को बीमा पॉलिसी के दावों की प्रतिपूर्ति के बहाने 2.40 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के केस्तोपुर निवासी जॉयजीत सरकार के रूप में हुई है. पीड़ित से इन्श्योरेंस पॉलिसी के नाम पर यह रकम हड़पी गई थी. उन्होंने 20 लाख रुपये की पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही तोड़ने की कोशिश की थी, जिस वजह से वह धोखा खा गए.

AAP ने ईमानदार राजनीति शुरू की है, जनता ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, पंजाब के लोगों ने इंकलाब कर दिया- अरविंद केजरीवाल

अलग-अलग लोगों ने ठगे करोड़ों रुपए

संयुक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) छाया शर्मा ने कहा कि 18 अक्तूबर 2018 में रिटायर्ड कर्नल रघुजीत सिंह ने 2.40 करोड़ रुपये की ठगी होने पर शिकायत की थी. उन्होंने 2010 से पूर्व इंश्योरेंस के नाम पर 20 लाख रुपये निवेश किया था. उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ गई. इस वजह पॉलिसी बीच में ही तुड़वाने का फैसला लिया. 2012-13 में पीड़ित ने इस सिलसिले में ओपी राठौर से बात की. उसने जल्द रकम दिलवाने का वादा किया. आरोपी ने रकम तो नहीं दिलवाई, लेकिन 50 लाख रुपये निवेश के नाम पर जरूर ठग लिए. 2017 में अजय अवस्थी ने कॉल कर पीड़ित को ठगी की बाकी रकम जल्द दिलवाने का भरोसा दिया. इस तरह उनसे कई अन्य लोगों ने भी रकम हड़प ली.

PUNJAB ELECTION RESULT: भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर, चरणजीत चन्नी, सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया सभी हारे

आरोपी को कोलकाता से किया गया गिरफ्तार

यह रकम 2.40 करोड़ रुपए थी. पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों और जानकार लोगों से उधार लेकर रुपयों का इंतज़ाम किया था. जांच के दौरान पुलिस ने बैंक खातों की जांच की. बैंक खातों का लिंक जॉयजीत सरकार से मिला. फर्जी कागजातों पर बैंक खाते खोले गए थे. आखिरकार 8 मार्च को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी जॉयजीत सरकार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया. आरोपी ने पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय से बीटेक किया था. दिल्ली की एक कंपनी में भी वह इंजीनियर की नौकरी कर चुका था. आरोपी ने साकेत दिल्ली से डिजिटल मार्केटिंग का भी कोर्स किया था. अभी वह वह शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी का काम कर रहा था.