मनोज यादव, कोरबा। विवाह कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बीमार पड़े 43 बच्चे और छह बड़ों को इलाज के लिए देर रात मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल कराया गया.

यह भी पढ़ें : BREAKING : भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर EOW की कार्रवाई, तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार सहित 17-20 अधिकारियों के ठिकानों पर दी दबिश…

घटना उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा के पहरी पारा की है. जानकारी के अनुसार, पालीथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद बच्चों और बड़ों की तबीयत बिगड़ी. उल्टी-दस्त की शिकायत आते ही गांव में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम देर रात पहुंचे बीमारों के इलाज में जुटी रही. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घायलों की हालत का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे.