गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से ऐसे एप को हटाने की तैयारी कर रहा, जो अपडेट जारी नहीं किए हैं. गूगल प्ले स्टोर से करीब नौ लाख एप को हटाने जा रहा है. एंड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, ऐसा करने से गूगल प्ले स्टोर से एप्स की संख्या एक तिहाई कम हो जाएगी.
इससे पहले Apple Inc ने भी अपने प्ले स्टोर से ऐसे एप को हटाने का निर्णय लिया था, जिसने गत दो साल से कोई अपडेट जारी नहीं किया था. एप्पल ने उन सभी एप निर्माताओं को ईमेल भेजकर इसकी सूचना भी दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और एप्पल अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए ये कदम उठा रहे हैं.
डाउनलोड नहीं कर पाएंगे यूजर्स
Alphabet Inc Class C (NASDAQ:GOOG) उन ऐप्स को अपने प्लेस्टोर पर हाइड कर देगा, जिनके अपडेट जारी नहीं किए गए हैं. ऐसा करने से यूजर्स उसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पुराने एप सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एंड्राएड और आईओएस में आए बदलावों, नए एपीआई और नई पद्धतियों का लाभ नहीं उठाते है. इसी वजह से पुराने एप सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर हैं, जबकि नए ऐप में यह कमी नहीं होती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक