मनेंद्र पटेल, दुर्ग। ‘रोजनामचा’ और ‘खबर छत्तीसगढ़’ जैसे वेब पोर्टल के आड़ में संचालित ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए होने वाली अवैध कमाई के लिए म्यूल खातों का उपयोग किया गया था. सुपेला पुलिस ने म्यूल खातों का उपयोग करने वाले फरार आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार किया है, साथ ही अवैध कमाई के जरिए खरीदी गई कार को जब्त करने के साथ चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें : CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला, 5 ASI, 25 हेड कांस्टेबल समेत 161 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी धीरज महतो ने गोविंदा चौहान एवं रविकांत मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे और मुकेश ताण्डी को लालच देकर उनका बैंक में खाता खुलवाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा दिया था. इन खातों का उपयोग आरोपियों द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टा से प्राप्त पैसों के लेन-देने के लिए किया जाता था. आरोपी अपने काले कारोबार को छिपाने के लिए ‘रोजनामचा’ एवं खबर छत्तीसगढ़ के नाम से वेब पोर्टल चलाते थे.

मामले में सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक- 1026/24 धारा 318(4),319(2),61(2),111 बीएनएस दर्ज कर पहले ही आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है. गत दिवस फरार आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार करने में कामबायी हासिल की. आरोपी के द्वारा अवैध आय से अर्जित रकम से क्रय किया गया हुंडई वेरना कार CG 07 CQ 7205 कीमती 1800000 रुपये को जब्त किया गया है. साथ ही अवैध स्रोतों से अर्जित रकम से क्रय चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है.