जालंधर। पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने की हर कोशिश कर रही है। इसके लिए लगातार सर्चिंग ऑपरेशन और स्टिंग ऑपरेशन भी किया जा रहा है। बॉर्डर से आने जाने वाली गाड़ियों की बेहद बारीकी के साथ जांच की जा रही है। इन सभी के बीच काउंटर-इंटेलिजेंस जालंधर ने पाकिस्तान स्थित हेरोइन के मुख्य सरगना और फौज से भगोड़े अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ जब्त किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह के पास से 12.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह जानकारी पंजाब पुलिस ने दी है। तरनतारन के कसेल गांव का रहने वाला आरोपी अमृतपाल अगस्त 2024 से फरार था। तभी से पुलिस इसकी खोज में लगी हुई थी। कुख्यात गैंगस्टर/तस्कर के खिलाफ पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 2 हत्या के मामलों सहित 15 से 20 मामले दर्ज हैं। खबर यह भी है की अमृतपाल के अलावा उसके साथी सरताज को 33 किलो हेरोइन के साथ जम्मू बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक