शब्बीर अहमद, भोपाल। आत्महत्या मामले में फरार चल रहे सब इंस्पेक्टर गौरव रघुवंशी गिरफ्तार हो गया है। गौरव रघुवंशी, मृतक की पत्नी और लड़की का भाई भी गिरफ्तार हुआ है। गौरव रघुवंशी समेत कुल 7 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से फरार था। सब इंस्पेक्टर पर इनाम भी घोषित किया था।

दरअसल इंडियन पोटाश लिमिटेड के एरिया ऑफिसर मनोज रघुवंशी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने आरोप का है। मामले में मृतक की पत्नी ज्योति रघुवंशी, पत्नी की मां और उसका भाई भी आरोपी है। सब इंस्पेक्टर गौरव रघुवंशी को मृतक को परेशान करने का आरोप है। पुलिस ने जांच में पाया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर मनोज रघुवंशी ने आत्महत्या की थी। ससुराल वालों की मनोज रघुवंशी के संपत्ति पर नजर थी। मनोज रघुवंशी ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया था। वीडियो में मनोज रघुवंशी ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। सब इंस्पेक्टर गौरव रघुवंशी विदिशा कोतवाली में पदस्थ था। मामले में 7 में से 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। सब इंस्पेक्टर समेत 3 आरोपी और गिरफ्तार हुए है। मामला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है।

संविदा कर्मचारी अब सीधे बर्खास्त नहीं होंगे: नौकरी हुई और अधिक सुरक्षित, उर्जा विभाग में नई संविदा नीति लागू

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m